नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलाना में आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला पायगा के विजेता छात्र-छात्राओं को स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित कर मिडल हैड सुनीता देवी ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। मुख्य शिक्षिका राधारानी तथा अध्यापिका खुशलक्ष्मी ने भी व्यक्तिगत रूप से विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
खेल आज के युग में कैरियर बनाने का सशक्त माध्यम
मिडिल हैड सुनीता देवी ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है अपितु खेल आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में कैरियर बनाने का सशक्त माध्यम हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अवश्य भाग लेना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही विद्यार्थियों की तैयारी तथा मार्गदर्शन करने वाले स्कूल की अध्यापिका खुशलक्ष्मी की प्रशंसा की तथा सहयोगी हरेंद्र, गगन सैनी व दया देवी को बधाई दी।
इस प्रतियोगिता में स्कूल की अंडर 11 से 22 आयुवर्ग किलोग्राम भारवर्ग में नारायण ने कुश्ती में प्रथम, मनीष ने हाईजम्प में द्वितीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी में रितु प्रथम, एकल अभिनय में जन्नत ने द्वितीय तथा हरियाणवी एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़े: राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा गेम्स के लिए चयन 20 व 21 को