बचाव करने आए दोनों बेटे घायल
आज समाज डिजिटल, कैथल:
गांव बरटा में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया। आरोपी ने पशुओं की जमड़ी उतारने वाली छुरी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बहन बरटा निवासी कमलेश पत्नी उदयराम ने बताया कि वह और उसकी छोटी बहन कृष्णा पत्नी अंग्रेज सिंह दोनों गांव बरटा में एक ही घर में विवाहित हैं। कमलेश ने बताया कि उसका देवर एवं जीजा अंगेज रोज शाम को शराब के नशे में धुत्त होकर घर आता और उसकी बहन कृष्णा व बच्चों से झगड़ा करता। अक्सर उसका जीजा शराब पीने से रोकने पर जान से मारने की धमकी देता रहता था। 12 अगस्त की रात 9 बजे भी उसका देवर शराब पीकर घर आया और पशुओं की चमड़ी उतारने वाली छुरी से पत्नी की हत्या कर दी, वहीं बचाव में आए बेटों पर भी हमला बोल दिया।