Sabse Jyada Bikne Wala Scooter: होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और बीते जून में तो इसने मार्केट में ऐसा कोहराम मचाया कि बाकी कंपनियों के स्कूटर की हालत खराब हो गई। पिछले महीने 2.33 लाख से ज्यादा लोगों ने होंडा एक्टिवा के अलग-अलग मॉडल खरीदे। आइए, आपको देश के टॉप 10 स्कूटर के बारे में बताते हैं।
देश में भले मोटरसाइकल के मुकाबले स्कूटर खरीदने वालों की संख्या कम हो, लेकिय यह संख्या अब भी लाखों में है और हर महीने 5 लाख से ज्यादा लोग अपने लिए नया स्कूटर खरीदते हैं। अब बात जब स्कूटर सेगमेंट की आती है तो आप जानना चाह रहे होंगे कि किस कंपनी का स्कूटर सबसे ज्यादा बिकता है और टॉप 10 बेस्ट सेलिंग में कौन-कौन से मॉडल हैं। ऐसे में आप भी जान लें कि होंडा एक्टिवा देश का नंबर 1 स्कूटर है। इसके बाद टीवीएस जुपिटर, सुजुकी ऐक्सेस, ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, होंडा डिओ और टीवीएस एनटॉर्क समेत अन्य स्कूटर्स हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है। चलिए, अब आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की टॉप 10 लिस्ट और उनकी पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।