The whole country bowed down to the sacrifice of Mandeep Singh – Rahul Gandhi: मनदीप सिंह के बलिदान के लिए पूरा देश नतमस्तक -राहुल गांधी

0
230
पटियाला। लोक सभा मैंबर और कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता  राहुल गांधी ने आज पटियाला के गाँव सील के  शहीद नायब सूबेदार मनदीप सिंह के परिवार को एक पत्र लिखकर दुख सांझा किया है। शहीद मनदीप सिंह भारत -चीन सरहद पर स्थित गलवान घाटी में बीते दिनों चीन की फ़ौज के साथ हुई हिंसक झड़प दौरान शहीद हो गए थे।शहीद की धर्म पत्नी  गुरदीप कौर को सम्बोधत पत्र के द्वारा राहुल गांधी ने अपनी संवेदना प्रकट करते कहा है कि”श्री मनदीप सिंह के अकाल प्रस्थान के साथ उनको गहरा दुख हुआ है। आज पूरा देश उन के बलिदान के लिए नतमस्तक है।”
 राहुल गांधी का यह पत्र ज़िला पटियाला प्रशासन की तरफ से शहीद की माता  शंकुतला कौर, धर्म पत्नी  गुरदीप कौर, बेटी महकप्रीत कौर और बेटे जोबनप्रीत सिंह को सौंपा गया। इस मौके शहीद के चचेरे भाई रिटायर्ड कैप्टन निर्मल सिंह भी मौजूद थे।
 राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि,”हर भारतीय की स्वतंत्रता, सुरक्षा और शान्ति सुनिश्चित करने के लिए शहीद मनदीप सिंह ने अपना जीवन समर्पित कर दिया है। हम उनके साहस और देश भक्ति को हमेशा याद रखेंगे।”
 गांधी ने कहा कि, वह एक राष्ट्रीय नायक की शहादत पर गहरे दुख जताते हुए शहीद के परिवार के साहस को सलाम करते हैं। उन कहा कि,”इस मुश्किल घड़ी में उन की गहरी संवेदना शहीद की पत्नी और पूरे परिवार के साथ है।”