ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी, ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी के साथ तेज़ हवाएं चलने का अलर्ट ।प्रदेश के दस ज़िलों के लिएयेलो अलर्ट जारी। पहाड़ो की रानी शिमला में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप खिल रही है जिससे अब गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन अब फिर से मौसम करवट लेने वाला है। प्रदेश में 4 अप्रैल से मौसम बदलेगा जिससे बारिश बर्फबारी, ओलावृष्टि की संभावना है। ,मौसम विज्ञान केंद्र शिमला निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 3 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा 4 अप्रैल से पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होगा जिससे ऊपरी हिमाचल में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती व निचले इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।