Weather Update : इस सप्ताह मौसम रहेगा परिवर्तनशील, फिर शुरू होगा गर्मी का दौर

0
92
Weather Update : इस सप्ताह मौसम रहेगा परिवर्तनशील, फिर शुरू होगा गर्मी का दौर
Weather Update : इस सप्ताह मौसम रहेगा परिवर्तनशील, फिर शुरू होगा गर्मी का दौर

पर्वतों से लेकर मैदानों तक रहेगी मौसमी हलचल, कहीं बर्फबारी तो कहीं होगी बारिश

Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : देश के पर्वतीय हिस्सों से लेकर मैदानों तक इस सप्ताह में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने जहां पहाड़ों में बर्फबारी और हिमस्खलन की संभावना व्यक्त की है वहीं मैदानों में बारिश का दौर जारी रहेगा। ज्ञात रहे कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अभी तक देश में सामान्य से बहुत कम बारिश दर्ज की गई है। यही कारण है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से ही तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। वहीं फरवरी में तापमान पिछले 74 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुका है।

आईएमडी ने जो संभावना व्यक्त की है उसके अनुसार अगले तीन-चार दिन पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और आंधी भी आ सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

इस तरह रहेगा इस सप्ताह मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 13 मार्च के दौरान उत्तराखंड में भी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। 12-14 मार्च के पंजाब में, 13-14 मार्च को हरियाणा और 14 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट हल्की और मध्यम वर्षा हो सकती है। 10 और 11 को तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। 11 मार्च को लक्षद्वीप और कर्नाटक में भी बारिश के आसार हैं। 11 और 12 मार्च को दिल्ली और गंगा के मैदानी इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं।

बढ़ सकते हैं लू के दिन

नई दिल्ली स्थित जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पूर्वी पटेल का कहना है कि गर्मी की लहर की अवधि आम तौर पर पांच से छह दिन होती है, लेकिन कभी-कभी यह 10 दिन या उससे अधिक भी हो सकती है। अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है उसके आधार पर मौसम के लिहाज से इस बार और भी गंभीर हालात हो सकते हैं। यह जानकारी देते हुए शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पिछले साल उत्तर-पश्चिम भारत के कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें : Budget Session Live : आज से शुरू होगा बजट सत्र

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री