Haryana Weather Update: आज मौसम रहेगा साफ

0
59
आज मौसम रहेगा साफ
Haryana Weather Update: आज मौसम रहेगा साफ

कल से फिर धुंध का अलर्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में प्रतिदिन मौसम में बदलाव हो रहा है। कभी धुंध तो कभी मौसम बिलकुल साफ हो जाता है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा अच्छी धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है। अगर एक्यूआई की बात करे तो हरियाणा का गुरुग्राम और बहादुरगढ़ प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में शमिल हो गया है। प्रदेश में 4 शहरों का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। जबकि 10 शहरों का एक्यूआई 200 से 300 तक दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने कल से फिर प्रदेश में धुंध पड़ने की चेतावनी जारी की है। 27 से लेकर 29 नवंबर तक 13 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी किया है। धुंध के पड़ने से ठंड बढ़ने की संभावना भी जताई गई है।

इन जिलों में धुंध का अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने जिन जिलों में धुंध का अलर्ट जारी किया है उनमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं। फतेहाबाद, हिसार और जींद में गहरी धुंध का यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज से फिर से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवा हल्की गति से चलने की संभावना से 27 नवंबर तक रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है ।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना