पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में होगी बारिश
Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार जनवरी व फरवरी में उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में अपेक्षा से काफी कम हुई बारिश का टोटा इस बार कुछ हद तक भर सकता है। इस बार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में सक्रिय हो चुका है। यह आने वाले चार दिन तक सक्रिय रहेगा।
इसके प्रभााव से 25 फरवरी से जहां जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊचें स्थानों पर भारी बर्फबारी होगी वहीं मैदानी क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर असम समेत सभी राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है।
इस तरह प्रभावित करेगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि उत्तरी ईरान और आसपास के क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव आएगा। 25 से 28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, 26 से 28 फरवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और 27 व 28 फरवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
26 फरवरी से 1 मार्च के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से 25 और 26 फरवरी को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
सभी पहाड़ी राज्यों के लिए अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर में महाशिवरात्रि के आसपास भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 25 से 28 फरवरी के बीच कुछ इलाकों में अधिक खराब मौसम को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से अगले पांच दिन बहुत खराब मौसम का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार से पांच दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। लाहौल-स्पीति में धूप खिलने के बाद हिमखंड गिरने का खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें : PM Modi Mann Ki Baat: सकारात्मक भावना के साथ तनावमुक्त होकर बोर्ड की परीक्षा दें छात्र