Delhi News : दिल्ली में 2346 होमगार्ड की नियुक्ति का रास्ता साफ

0
131
Delhi News : दिल्ली में 2346 होमगार्ड की नियुक्ति का रास्ता साफ
Delhi News : दिल्ली में 2346 होमगार्ड की नियुक्ति का रास्ता साफ

एलजी वीके सक्सेना ने दिए तत्काल नियुक्ति के आदेश

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी के उन हजारों युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो पिछले काफी समय से होमगार्ड भर्ती के लिए सभी जरूरी मापदंड पूरा कर चुके थे लेकिन अभी तक उनको नियुक्ति पत्र नहीं मिला था। अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं कि उक्त 2346 होमगार्ड को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। जिसके बाद अब इन युवाओं को जल्द नियुक्त कर दिय जाएगा। इन सभी युवाओं ने अपनी शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा (पीएमईटी) व लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

निर्देश के तहत परीक्षा पास हो चुके 2346 उम्मीदवारों को अनावश्यक रूप से प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। उपराज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया है कि योग्य उम्मीदवारों के चिकित्सा परीक्षण के लिए एक सप्ताह के भीतर एक समर्पित चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाए। जांच के बाद जल्द नियुक्ति पत्र सौंपे जाएं। बता दें कि उपराज्यपाल ने इससे पहले जनवरी 2024 में महिलाओं के लिए 33.33 फीसदी आरक्षण के प्रावधान के साथ 10285 होमगार्ड स्वयंसेवकों के नामांकन को मंजूरी दी थी। इस बीच, कुछ आवेदकों ने विभिन्न मुद्दों पर उच्च न्यायालय का रुख किया। हालांकि, 2346 उम्मीदवार इन अदालती मामलों से उत्पन्न होने वाली बाधाओं से मुक्त है।

अब बस मार्शलों को गुड न्यूज की दरकार

होम गार्ड की नियुक्ति के बाद दिल्ली के उन 10 हजार बस मार्शलों को इसी तरह की अच्छी खबर का इंतजार होगा। ज्ञात रहे कि दिल्ली सरकार ने 2017-18 में इन बस मार्शलों को नियुक्ति किया था। कुछ साल बाद इन्हें हटा दिया गया। दिल्ली सीएम भी एलजी से कई बार इनकी नियुक्ति की मांग कर चुकी हैं। उनका कहना है कि जब तक कोई नीति नहीं बनती, तब तक 10,000 बस मार्शलों को बहाल किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : किसान बातचीत के लिए आगे आएं : रवनीत बिट्टू

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिलाएगा दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत