भिवानी: बरसात के कारण बिचला बाजार स्थित जर्जर हवेली की दीवार गिरी

0
552

पंकज सोनी, भिवानी:
पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बरसात के कारण स्थानीय बिचला बाजार मानान पाना स्थित वर्षो पुरानी एक जर्जर हवेली की दिवार गिर गई। इस वक्त कोई भी व्यक्ति गली में न होने के कारण कोई जनहानी नहीं हुई जिसके कारण हादसा होने से बच गया। क्षेत्रवासी वरूण शर्मा, प्रशांत, सत्यनारायण शर्मा, विजय, मनीष, रोहित, जोगेन्द्र, मनोज, नीतीन, संदीप सोनी व हरीश वर्मा आदि ने बताया कि पिछले वर्ष भी बरसात में इसकी एक दिवार गिर गई थी। हवेली के मालिक अशोक कुमार व उमाशंकर बिट्टू ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद में हवेली के हिस्से को गिराने के लिए कई वर्ष पूर्व दरखास्त भी दी थी लेकिन इस पर कोई कारवाई नहीं हुई। हवेली सड़क के बीचो बीच बनी है तो इस कारण से आने-जाने वाले यात्रियों को भी खतरा रहता है कि कहीं उनके उपर हवेली का कोई हिस्सा गिर ना जाये। पास के दुकानदार सत्यनारायण, दिवानचंद, गोल्डी, अमित आदि ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस हवेली को जल्द से जल्द गिराया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा होने से बचा जा सके।