The United States engaged in an attempt to redefine the outcome of the withdrawal of the army from Afghanistan: अफगानिस्तान से सेना की वापसी की रूपरेखा फिर से तैयार करने की कोशिश में लगे अमेरिका,

0
303

तालिबान इस्लामाबाद। तालिबान और अमेरिकी वार्ताकार एक मसौदा समझौते को फिर से लिखने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, जिसमें अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वार्ता में शामिल अधिकारियों ने कहा कि बातचीत बुधवार को देर रात तक चली और बृहस्पतिवार को फिर से शुरू होगी। अधिकारी वार्ता के बारे में जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है, इसलिए वे इससे संबंधित जानकारी नहीं दे सके। दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता, सुहैल शाहीन ने इससे पहले द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस समझौते पर सहमति वाले खंड को शामिल करने के लिए मसौदे को फिर से लिखा जा रहा है। हालांकि यह माना जाता है कि दोनों पक्ष सेना की वापसी पर मसौदा तैयार करने के लिए और समय की मांग कर रहे हैं।