Moga Bus Accident : सड़क से कई फीट नीचे गिरी रोडवेज की बेकाबू बस

0
191
Moga Bus Accident : सड़क से कई फीट नीचे गिरी रोडवेज की बेकाबू बस
Moga Bus Accident : सड़क से कई फीट नीचे गिरी रोडवेज की बेकाबू बस

कई लोग घायल, गड्ढ़ों में गिरने से पहले डिवाइडर पार कर पिकअप को मारी टक्कर

Moga Bus Accident (आज समाज), मोगा : प्रदेश में रोडवेज की बस उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे बस की गति बढ़ गई और वह बेकाबू होते हुए डिवाइडर पार करके एक पिकअप को टक्कर मारती हुई सड़क किनारे कई फीट गहरे गड्ढों में गिर गई। यह हादसा मोगा के धर्मकोट के गांव कमाल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस जालंधर से आ रही थी। गाव कमाल के पास अचानक चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई। सूचना मिलते ही आस पास के गांव के लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बस से यात्रियों को बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें : Amritsar News : पाकिस्तान से व्यापार के लिए वाघा बॉर्डर खोलने की मांग

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : लोगों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : डॉ. बलजीत

बस में सवार थे 50 यात्री

हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री थे। इसमें से 3-4 यात्रियों को ज्यादा चोट आई है। सभी को मोगा समाजसेवा सोसाइटी की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। बस में मौजूद यात्रियों ने पुलिस को बताया कि जिस समय बस हादसे का शिकार हुई उस समय बस चालक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। बस की गति काफी तेज थी। बस में मौजूद कुछ यात्रियों ने चालक से मोबाइल पर बात न करने के लिए कहा लेकिन उसने यात्रियों की बात नहीं मानी। इसके कुछ देर बाद ही वह बस से नियंत्रण खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सीवरेज लाइन डालते समय दो की मौत

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार