Himachal News : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज शाम से होगी शुरू

0
170
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज शाम से होगी शुरू
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज शाम से होगी शुरू
Himachal News (आज समाज) ऊना।  भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो  रही है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बाद हो रही ये बैठक बहुत अहम मानी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने बुधवार को व्यवस्था प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पार्टी महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने जानकारी दी कि 19 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति बैठक एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें लगभग 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अलावा, 18 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी होगी, जिसमें लगभग 70 पदाधिकारी शामिल होंगे।
यह बैठक शाम चार बजे शुरू होगी और देर रात तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई की बैठक सुबह 9 बजे से नाश्ते के बाद शुरू होगी। दोपहर के भोजन के लिए बैठक में ब्रेक होगा और शाम की चाय पर बैठक समाप्त होगी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, और भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।