The truth of the first audio clip should be investigated, who ordered the recording – Gajendra Shekhawat: पहले आॅडियो क्लिप की सत्यता की जांच हो, किसने रिकॉर्डिंग का आदेश दिया-गजेंद्र शेखावत

0
291

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गजेंन्द्र सिंह शेखावत पर राजस्थान स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शिकंजा कसा और उन्हें आॅडियो मामले मेंनोटिस जारी किया। अब शेखावत ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले आॅडियो क्लिप की सत्यता की जांच होनी चाहिए। उन्होंनेयह भी कहा कि आॅडियो को किसने रिर्काड किया और किसने इसेरिर्काड करनेका आदेश दिया इसकी भी जांच होनी चाहिए। मंत्री ने एजेंसी से कहा कि ‘राजस्थान पुलिस के एसओजी ने मेरे निजी सचिव के जरिए मुझे नोटिस भेजा है। एसओजी द्वारा दिए गए नोटिस केमाध्यम सेमुझे बयान देने को और वॉइस सैंपल रिकॉर्ड कराने को कहा गया है।’ मंत्री ने आगे कहा, ”मैं चाहता हूं कि वे पहले आॅडियो क्लिप की सत्यता की जांच करें। किसकी अनुमति से इसे रिकॉर्ड किया गया? किसने इसे रिकॉर्ड किया? पहले उन्हें इसकी सत्यता पेश करनी चाहिए। मैंने पहले ही कहा है कि किसी तरह की जांच के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।’ एसओजी ने शुक्रवार को कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा गुरुवार रात एक शिकायत दर्ज करने के बाद दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं। बता दें कि राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने और गिराने के संदर्भ में बातचीत रिकॉर्ड की गई है।