The true love story , 71 years after the death of husband and wife together: प्रेम की अदभुद् कहानी, 71 साल बाद पति-पत्नि की एक साथ मौत

0
296

जर्मनी। प्यार केवल दो शरीरों का नहीं दो आत्माओं का मिलन होता है। सच्चा प्रेम ईश्वर की भक्ति के बराबर माना गया है। आजकल प्रेम आॅनलाइन हो चुका है। आज के युगल जोड़े आॅनलाइन चैटिंग कर एक दूसरे के साथ प्रेम पाश में बंध जाते हैं जितनी जल्दी इन्हें प्रेम का बुखार चढ़ता है उससे दो गुनी तेजी से वह उतर भी जाता है। लेकिन इस जमाने में भी प्रेम की ऐसी कहानी सुनने को मिल जाती है जो अदभुद् होती है। सच्चे प्रेम की एक ऐसी ही मिसाल देखने को मिली। एक साल की डेटिंग और 71 साल की शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी एक-दूसरे के साथ गुजारने के बाद 94 साल के हर्बट और 88 साल की मर्लिन फ्रांसिस ने शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दोनों की मौत में सिर्फ 12 घंटे का अंतर था। दोनों एक दूसरे के साथ जीए और दोनों ने मौत को भी एक दूसरे के साथ ही गले लगा लिया। दोनों की मौत होने में केवल 12 घंटे का अंतराल रहा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, हर्बर्ट डेलाइगल की कहानी लगभग 72 साल पहले एक कैफे में शुरू हुई थी। उस वक्त डेलाइगल 22 साल के थे, जबकि मर्लिन सिर्फ 16 साल की थी। मर्लिन उस कैफे में कार करती थी और हर्बर्ट अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए वहां गए थे। जब उनकी नजर मर्लिन पर पड़ी, तो वह उसे देखते ही रह गए। कुछ देर सोच-विचार करने के बाद से हर्बर्ट ने उसे डेट पर चलने के लिए पूछ लिया और मर्लिन मान गई। पहले डेट पर दोनों ने एक साथ फिल्म देखी थी, जिसके एक साल बाद हर्बर्ट ने मर्लिन को शादी के लिए प्रपोज किय्
था।