गगन बावा, गुरदासपुर:
गांव चावा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। थाना पुरानाशाला पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
परमजीत सैनी पुत्र कुलदीप राज निवासी गांव भटोआ थाना तारागढ़, जिला पठानकोट ने बताया कि उसका बड़ा भाई सबरजीत सैनी अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बहन नीरज सैनी निवासी रामा मंडी, जालंधर के पास जा रहा था। करीब साढ़े ग्यारह बजे जब वह गांव चावा क्रॉस कर गुरुद्वारा बीबी सुंदरी के सामने पहुंचा तो मुकेरियां की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बिना हॉर्न दिए गलत साइड से आकर उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में सरबजीत सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।