Delhi News Update : नहीं थम रही आप विधायक की मुश्किलें

0
115
Delhi News Update : नहीं थम रही आप विधायक की मुश्किलें
Delhi News Update : नहीं थम रही आप विधायक की मुश्किलें

पुलिस टीम पर हमले के आरोप में कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं अमानतुल्लाह खान

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान पर गिरफ्तारी की तलवार लगातार लटक रही है। आप विधायक पर जामिया नगर में पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले लोगों का नेतृत्व करने का आरोप है। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें फरार बताया जा रहा है। हालांकि इस दौरान आप नेता की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं और कहीं नहीं भागे। हालांकि पुलिस ने इस बात से इंकार करते हुए कहा है कि ऐसी कोई चिट्ठी पुलिस को नहीं मिली है।

यह बोले पुलिस उपायुक्त

इस संबंधी जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें अमानतुल्लाह की कोई चिट्ठी नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही हैं और उनके घर पर जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी दिए गए हैं। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने विधायक और सह-आरोपियों की तलाश में घर पर दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। अब आप विधायक अमानतुल्लाह का मोबाइल भी बंद आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ दंगा भड़काने, सरकारी काम में बाधा डालने, लोकसेवक के साथ हाथापाई कर अपराधी को छुड़वाने, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आप विधायक पर यह आरोप लगे हैं

क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि जामिया नगर में 2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी शाहवाज जामिया नगर में मौजूद है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची और शाहवाज को पकड़ लिया। आरोप है कि इस दौरान ओखला से नवनिर्वाचित आप विधायक अमानतुल्लहा खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस टीम को धमकाया और शाहवाज को पकड़ने का विरोध करने लगे।

विधायक व उनके समर्थकों ने पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी दी और पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की कर आरोपी को मौके से छुड़ा ले गए। थाना जामिया नगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक बीरपाल की शिकायत पर विधायक अमानतुल्लाह खान, लड्डन, मुनीर व फरमान सहित 20-25 अन्य समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण को लेकर कयास जारी

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में एसआईटी करेगी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच