हादसे में 35 लोग हुए घायल, 10 पीजीआई चंडीगढ़ रैफर

Ludhiana News (आज समाज), लुधियाना : लुधियाना-जालंधर बाइपास पर आज उस समय बड़ा हादसा हो गया जब सवारियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि करीब 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हरिद्वार से जम्मू जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हरिद्वार से जम्मू के लिए जा रही एक बस को लुधियाना के जालंधर बाईपास के पास ट्राले ने टक्कर मार दी। दरअसल बस का टायर पंक्चर हो गया था और बस चालक उसे बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से आए ट्राले ने सीधे बस को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां से 10 लोगों को चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल रेफर कर दिया गया है और पांच घायलों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।