भाजपा के कद्दावर नेता ने जहां आप ज्वाइन की तो वहीं आप के विधायक कांग्रेस में हुए शामिल

Delhi Assembly Election (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों के लिए एक जैसी स्थिति बनी हुई है। एक तरफ जहां नए नेता उनसे जुड़ रहे हैं तो वहीं उसके पुराने नेता उसका साथ छोड़ रहे हैं। यह क्रम हर रोज जारी है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। आम आदमी पार्टी को एक तरफ जहां मजबूत मिली तो वहीं दूसरी तरफ उनका एक विधायक व पार्षद उनका साथ भी छोड़ गया।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डाबड़ी वार्ड की पूर्व निगम पार्षद रेखा चौहान आम आदमी पार्टी में शामिल कराया। पूर्व निगम पार्षद रेखा चौहान ने मंगलवार को अपने पति विनय चैहान के साथ भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। बता दें कि डाबड़ी वार्ड द्वारका विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस वार्ड से आम आदमी पार्टी के टिकट पर पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा और भाजपा के टिकट पर पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत और कांग्रेस के टिकट पर आदर्श शास्त्री चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले, सोमवार (13 जनवरी) को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

आप के धर्मपाल लाकड़ा कांग्रेस में शामिल

दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद को मंगलवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। राजेश गुप्ता किराड़ी के वार्ड 39 से पार्षद हैं। वहीं पर दूसरे नंबर पर मुंडका से आप के विधायक धर्मपाल लाकड़ा हैं। दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए ।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड