बरनाला: रसोई में पहुंच लगाया फंदा, मौत

0
385

खुदकशी करने से पहले सुसाइड नोट लिख मौत के लिए ठहरा गया दो महिलाओं छ: लोगों को जिम्मेदार।

अखिलेश बंसल, बरनाला:
गांव बडबर के एक 40 वर्षिय नौजवान ने घर की रसोई में जाकर लोहे की पाइप से फंदा लगा खुदकशी कर ली है, उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मरने से पहले अपनी मौत के लिए दो महिलाओं सहित छ: लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। धनौला पुलिस ने शव को बरनाला सिविल अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि थाना धनौला के प्रभारी हरसिमरन सिंह ने की है।
नौजवान जस्सा सिंह पुत्र तेजा सिंह द्वारा भले ही आत्महत्या करने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन इसके पीछे परिवारिक लड़ाई बतायी जा रही है। जिसमें दो महिलाओं का सीधा हाथ था, परिवार में मारपीट की घटना भी घटी थी। परिवार की बेइज्जती सहन नहीं करते जस्सा ने आत्महत्या की। गौरतलब है कि जस्सा की मौत को लेकर उसके धनौला निवासी एक मित्र ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो चिपका लिखा है कि साडा यार जस्सा दुनिया को अलविदा कह गया है। जिससे प्रतीत होता है कि जस्सा सिंह सामाजिक तौर पर लोगों से जुड़ा हुआ था।