फिल्म ‘अनेक’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ र‍िलीज, जानें पर्दे पर क्या जादू बिखेरा

0
385
फिल्म 'अनेक' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ र‍िलीज, जानें पर्दे पर क्या जादू बिखेरा
फिल्म 'अनेक' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ र‍िलीज, जानें पर्दे पर क्या जादू बिखेरा

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
अनुभव सिन्हा पिछले कुछ सालों में अलग-अलग तरह की गंभीर कहानियों को पर्दे पर लाते रहे हैं और एक बार फिर वह अपनी नई फिल्म ‘अनेक’ से कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। आयुष्‍मान खुराना स्‍टारर फिल्‍म अनेक का ट्रेलर कुछ देर पहले ही र‍िलीज हुआ है। ये फिल्‍म नोर्थ ईस्‍ट में अंडरकवर पुल‍िसवाले के तौर पर काम कर रहे आयुष्‍मान खुराने की कहानी लेकर आई है।

ट्रेलर में दिखाया गया है

आयुष्मान पहले ही अनुभव सिन्हा की ‘आर्टिकल 15’ में अपने अभिनय से काफी प्रभावित कर चुके हैं। अब देखना होगा कि यह निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी इस बार पर्दे पर क्या जादू बिखेरती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना टाइगर सांगा और भारत सरकार के बीच शांति समझौता कराने के मिशन पर हैं।

Anek trailer out! Ayushmann Khurrana-starrer highlights insurgency in  North-East India and need for a unified nation - Movies News

नॉर्थ ईस्ट में कई अलगाववादी संगठन काम कर रहे हैं और जब एक संगठन ज्यादा सक्रिय हो जाता है तो आयुष्मान का यह मिशन बेहद खतरनाक हो जाता है। आप भी देखिए फिल्म ‘अनेक’ का ये धमाकेदार ट्रेलर।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook