The trailer of Ayushman Khurana starrer “Dream Girl” will be launched in five cities on Monday: आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म “ड्रीम गर्ल” का ट्रेलर सोमवार को पांच शहरों में होगा लांच

0
625

बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध अभिनेता आयुष्मान खुराना अब अपनी आगामी फिल्म “ड्रीम गर्ल” के साथ दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इससे पहले, फ़िल्म से कई मजेदार पोस्टर सजा किये गए जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया l दर्शकों का उत्साह और बढ़ाने के लिए अब निर्माता जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे । खास बात ये है कि फ़िल्म के मुख्य अभिनेता आयुष्मान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, गुजरात और मुंबई में लाइव अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।कुछ वक्त पहले रिलीज किये गए फ़िल्म के पोस्टर में आयुष्मान खुराना के लुक ने हर किसी को प्रत्याशित कर दिया था, ऐसे में अब सब बेसब्री से “ड्रीम गर्ल” के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे है। अंधाधुन और बधाई हो की शानदार सफलता के बाद, आयुषमान खुराना अभी एक और फिल्म के साथ दर्शकों मनोरंजन करने के लिए तैयार है जिसने अपनी घोषणा के बाद से ही जनता के बीच अत्यधिक प्रत्याशा पैदा कर दी है।फ़िल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुशरत भरूचा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी। एकता कपूर द्वारा निर्मित, “ड्रीमगर्ल” नवोदित निर्देशक राज शांडिलिया द्वारा निर्देशित है।