• सीआरपीएफ फुटबॉल क्लब जालंधर की टीम ने 2-0 गोल के अंतर से ओलंपिक जरनैल सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर को पराजित कियाl
  • बंगा के सिख नेशनल कालेज खेल मैदान में चल रहा है टूर्नामेंट
  • राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को सीआरपीएफ जालंधर तथा ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर तथा गुरु फुटबॉल क्लब जालंधर तथा संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम के बीच मुकाबले हुए
    जगदीश, नवाँशहर :
    सिख नेशनल कॉलेज खेल मैदान में मंगलवार तो बलिदानी भगत सिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सीआरपीएफ जालंधर तथा ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी तथा गुरु फुटबॉल क्लब जालंधर के बीच मैच खेलें गए l जिसमें सीआरपीएफ की टीम मैं 2-0 गोल के अंतर से बढ़त बनाकर मैच जीत लिया सीआरपीएफ ने ओलंपिक Jarnail Singh फुटबॉल क्लब गढ़शंकर को पराजित कियाl दूसरा मैच संत बाबा भाग सिंह फुटबॉल क्लब तथा गुरु फुटबॉल चौक जालंधर के बीच खेला गया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरपाल सिंह , सुरेंद्र पाल सिंह , परगट सिंह ने कियाl

नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा इनामी फुटबॉल टूर्नामेंट

बंगा l बलिदानी शहीद आजम सरदार भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट नॉर्थ भारत का सबसे बड़ा इनामी टूर्नामेंट है टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का टूर्नामेंट कमेटी के पूर्व एग्जीक्यूटिव अध्यक्ष दिवंगत हरजगदीश सिंह पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद तथा शिरोमणी अकाली दल के सर्कल अध्यक्ष के साथ साथ क्षेत्र के समाजसेवी संस्थाओं में अग्रणी कार्यकर्ता को समर्पित हैl इसके अलावा इस टूर्नामेंट को कई साल तक करवाने में प्रमुख सहयोग देने वाले प्रबंधक सचिव अरे यह दिवंगत परमजीत कहामां को भी समर्पित है l पिछले 24 साल से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी राज्य स्तरीय फुटबॉल मुकाबला करवा रही है जिसके तहत बजे तक फुटबॉल टीम को ₹100000 नगद तथा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह चलम ट्राफी प्रदान की जाती है उपविजेता टीम को दिए जाते हैं ₹60000 नगद तथा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह चलंत ट्रॉफीl

टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रंधावा तथा मुख्य प्रबंधक प्रिंसिपल हरजीत सिंह माहल तथा पैटर्न प्रिंसिपल डॉक्टर तरसेम सिंह भिंडर ने बताया के पिछले 24 साल से टूर्नामेंट कमेटी इस बड़े इनामी फुटबॉल मुकाबलों का आयोजन कर रही है इस कार्य के लिए सानिया फुटबॉल प्रेमी तथा प्रवासी पंजाबी पूर्ण सहयोग दे रहे हैं टूर्नामेंट श्री गुरु हरगोबिंद साहिब की गोद में स्थित कॉलेज बंगा के खेल मैदान में करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि आज से 24 साल पहले जब जे टूर्नामेंट शुरू करवाया गया तो पंजाब के दिग्गज फुटबॉलर ओलिंपिक जरनैल सिंह प्रिंसिपल हरभजन सिंह प्रिंसिपल राजविंदर सिंह बैंस हरदेव सिंह गुरदेव सिंह अर्जुनवाड़ी अर्जुन अवार्ड विजेता l

इस मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर दर्शन सिंह माहल, नरेंद्र सिंह रधावा ,गुरदयाल सिंह ,डॉक्टर सिंह, भिंडर सिंह ,हरजीत सिंह, कश्मीरी लाल, जरनैल सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,तरलोचन सिंह ,गुरपाल सिंह, सुखजिंदर सिंह, जरनैल सिंह ,डॉ गुरमीत सिंह, गोपाल सिंह, जसवीर सिंह ,हरजोत सिंह, सर्वजीत ,इंद्रजीत दलजीत, प्यारा सिंह, बलवीर ,नवनीत ,जसवंत सिंह ,नरेंद्र पाल सिंह, सतनाम सिंह, सुरजीत सिंह ,जसवीर सिंह, अजीत पाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, रोशन लाल ,सर्वजीत मन्नू, बलविंदर सिंह अमृत मान, रंजीत मान, जसवंत सिंह मौजूद थेl

ये भी पढ़ें :अवैध हथियार व दो जिंदा रौंद के साथ एक गिरफतार

ये भी पढ़ें : जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना आज हुआ 70वें दिन में प्रवेश

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook