The time has come to punish the crumbling gang responsible for the unrest – Amit Shah: अशांति के लिए जिम्मेदार टुकड़े-टुकड़े गैंग को दंड देने का समय आ गया-अमित शाह

0
236

 नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीए ईस्ट दिल्ली हब का उद्धाटन करने पहुंचे उन्होंने यहां दिल्ली सरकार और कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अशांति के लिए जिम्मेदार टुकड़े-टुकड़े गैंग को दंड देने का समय आ गया है। दिल्ली की जनता को इन्हें दंड देना चाहिए। ‘मोदीजी ने सबको कार्य संस्कृति को फॉलो करने के लिए मजबूर किया।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि 5 साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे 5 साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे 5 साल में उसका भूमि पूजन करती थी, और अगले 5 साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी। काम तो होता ही नहीं था। वहीं दूसरी ओर अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ऐसे हैं कि जो नई-नई चीजें करते रहते हैं। उन्होंने नई शुरूआत की। किसी के किए कराए पर अपने नाम का ठप्पा लगा देना।’ केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि करीब 60 महीने होने को आए हैं केजरीवाल को मुख्यमंत्री बने हुए, आज से पहले ये सारे वादे पूरे क्यों नहीं किए। अभी भी ये वादे पूरे नहीं होने वाले हैं, सिर्फ विज्ञापन देकर ये लोगों को झांसा दे रहे हैं। इन्होंने जीवन में सिर्फ विरोध करने और धरना देने का काम किया है। हालांकि इसका जवाब मनीष सिसोदिया ने दिया कि अगर अमित शाह चुनावों से फ्री हो गए हो और उनके पास थोड़ा समय हो तो उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ले जाऊं। एक बार दिल्ली की महौल्ला क्लिनीक ले जाऊं ताकि उन्हें दिल्ली के काम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा सके।