Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के पिहोवा में तीन दिवसीय चैत्र-चौदस मेला 27 मार्च से होगा शुरू

0
81
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के पिहोवा में तीन दिवसीय चैत्र-चौदस मेला 27 मार्च से होगा शुरू
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के पिहोवा में तीन दिवसीय चैत्र-चौदस मेला 27 मार्च से होगा शुरू

मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के कस्बे पिहोवा में लगने वाला चैत्र-चौदस मेला 27 मार्च से शुरू होगा। तीन दिवसीय चैत्र-चौदस मेले का समापन 29 मार्च को होगा। मेले के आयोजन में 20 दिन का समय शेष है। इसलिए प्रशासन समय पर मेले की तैयारी के लिए काम कर रहा है। वहीं आज मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम कपिल शर्मा ने अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

इस बैठक में मेले से संबंधित तैयारी पर चर्चा होगी, जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों को शामिल होने निर्देश जारी किए गए हैं। मेले में 29 से ज्यादा विभाग प्रबंधों को पूरा करने में अपना सहयोग देंगे। गौरतलब है कि हर साल सरस्वती तीर्थ पर चैत्र चौदस मेले का आयोजन किया जाता है। इस 3 दिवसीय मेले में दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश समेत देश भर से 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु सरस्वती तीर्थ पर पहुंचेंगे।

तीर्थ पुरोहितों के पास लोगों का 350 साल से ज्यादा का रिकॉर्ड बही-खाते में दर्ज

पिहोवा का चैत्र चौदस मेला पितृ तर्पण के लिए विश्व विख्यात है। मेले में लाखों श्रद्धालु अपने पित्तरों के निमित्त सरस्वती तीर्थ पर पिंडदान और पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचेंगे। यहां के तीर्थ पुरोहितों के पास विभिन्न समुदाय के लोगों का 350 साल से ज्यादा का रिकॉर्ड बही-खाते में दर्ज है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन