मोहब्बत की निशानी ताज महल में तीन दिवसीय होने वाले सालाना शाहजहां का उर्स इस बार नही मनाया जा रहा है । क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से ताज महल को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है । और इसी बीच 21 , 22, व 23 मार्च को यह सालाना उर्स मनाया जाता है । हर  साल की भांति बनाये जा रहे शाहजहां के उर्स को लेकर जद्दोजहद व कशमकश जैसा प्रतीत हो रहा है शाहजहाँ के 365 वां उर्स इस बार नही मनाया जाएगा । शाहजहां के उर्स को  कराने वाली इंतजामियां कमेटी के लोगों का कहना है की सबसे पहले देश है उसके बाद उर्स की रश्म अदायगी की जाएगी सबसे पहले हमारा भारत देश है उसकी सुरक्षा व देश हित पहले है उर्स तो हर साल आता है इस बार उर्स नही मनाया जाएगा तो कोई बात नही अगली साल मना लिया जाएगा ।  लेकिन पहले देश के नागरिकों के स्वास्थ के लिए सरकार ने जो कदम उठाए है पहले हम उसका पालन करेंगे उसके बाद रश्म अदायगी करेंगे । लेकिन फिर भी हम  पुरातत्व विभाग के अधीक्षक से वार्ता करेंगे कि वह कमेटी के कुछ लोगो को इजाजत दे दे जिससे हम इस रश्म की अदायगी को पूरा कर सके ।