आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्य नजर कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना की जानी चाहिए। खतरा अभी बरकरार है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. किरण आहलूवालिया ने बताया कि पंजाब सरकार सेहत विभाग द्वारा जारी की हीदायतों के अनुसार कोविड संक्रमण को रोकने के लिए पंजाब स्टेट के एंट्री प्वाइंट, बस अड्डे, स्कूल विद्यार्थी, अध्यापक, अस्पताल सरकारी और प्राइवेट में दाखिल मरीज और ओपीडी मरीज, लेबर कॉलोनियों, उद्योग क्षेत्रों में कार्य करने वाले, नशा छुड़ाओ केंद्र, जिम और रेस्टोरेंट के साथ संबंधित लोगों को कोविड टेस्ट जरूरी हैं। डॉक्टर किरण आहलूवालिया ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि चाहे अभी कोरोना के केस कम है, परंतु किसी भी तरह की लापरवाही के कारण कोरोना केस फिर से बढ़ सकते हैं। उन्होंने जनता को अपील की है कि सेहत विभाग के कर्मचारियों जो कोविड सैंपल लेते हैं, उनको सहयोग दिया जाए और ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट करवाएं, ताकि जरूरत के अनुसार प्रभावित व्यक्तियों को एकांतवास किया जा सके और जरूरी डॉक्टरी सहायता मुहैया करवाई जा सके।