अंबाला सिटी। राहत भरा तीसरा दिन, जब एक भी कारोना पाजीटिव केस सामने नहीं आया। कोरोना के मामले में नजर डाले तो यह पहली बार नहीं है कि कई कई दिन राहत भरे रहे और अचानक मरीज सामने आ गए। सच यह है कि 164 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे में कुछ भी संभव है। हालांकि 3 हजार 582 मे 3 हजार 380 रिपोर्ट निगेटिव आई है। टीमें सक्रिय हैं और घर घर जाकर सैंपल ले रही हैं।
कोरोना मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
बीते दिनों कैंट से मिले मरीजों के सैंपल शनिवार जांच के लिए भेजे गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह रिपोर्ट निगेटिव आ जाएगी। इसके अलावा इनके सम्पर्क में आने वालों के ज्यादातर लोगों के सैंपल निगेटिव आ चुके हैं। यह भी राहत की बात है। पर डाक्टरों की टीम पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है।
164 सैंपल की रिपोर्ट का है इंतजार
सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिह ने बताया कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 3 हजार 582 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 3 हजार 380 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 164 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। खुद सीएमओ का कहना है कि यह रिपोर्ट जब तक आ नहीं जाती है, तब तक कोरोना का खतरा बरकरार है।
कंटेनमेंट जोन का किया जा रहा है सर्वे
जिले में 7 कंटनेमैंट जोन बने हैं। इन स्थानों पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्वे किया तथा 25 हजार 184 लोगों को स्क्रीन किया तथा एक व्यक्ति का सैम्पल लिया गया। वहीं आरोग्य सेतू ऐप पर शनिवार तक कुल 5 हजार 659 व्यक्तियों ने आईएलआई के साथ खुद को रजिस्ट्रड करवाया था, जिनमें से सभी व्यक्तियों के साथ विभाग ने सम्पर्क कर लिया है एवं इनमें से 168 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी पॉजिटिव मरीजों के मोबाईल एवं कंटनेमैंट जोन एवं दूसरी जगहों पर लोगों को अरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड कर अपनी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा है।
जिले में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने अलग-अलग स्थानों में जाकर आज 2 हजार 534 मरीजों का चैकअप किया तथा 7 मरीजों को कोविड लाईक सिप्टम मिले जिनमें से एक व्यक्ति का कोरोना टैस्ट हेतू सैम्पल भी लिया गया हैं।
यह है कारोना के हालात
अंबाला में कोरोना के शनिवार तक कुल 41 मरीज सामने आए। इसमें दो मरीजों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय बात यह है कि 11 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं इसमें 11 तब्लीगी जमात के लोग हैं। गांव ठरवा से एक कोरोना का मरीज पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है और उस मरीज की सेहत स्थिर बनी हुई है।
बड़ी स्ांंख्या में प्रवासी मजदूरों की हो रही है जांच
शनिवार अम्बाला कैंट बस स्टैंड पर लगभग 533 प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य चैकअप करने के बाद उन्हें अम्बाला से उत्तर प्रदेश के लिए चलने वाली बसों में रवाना किया गया।
कोरोना वायरस को लेकर खतरा टला नहीं है। वायरस कही भी सक्रिय हो सकता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह एतिहात बरते और ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे। बेहद जरूरी होने पर ही बाहर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला