देश में कोरोना केसों का आंकड़ा बीते कुछ दिनों से घट रहा था, लेकिन एक बार फिर से नए मामले 40,000 के पार पहुंच गए हैं। गुरुवार को आए आंकड़ों में बीते एक दिन में 41,806 नए केस मिलने की बात सामने आई है। इससे यह डर बढ़ गया है कि क्या देश में तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है, जिसकी एक्सपर्ट्स आशंका जता रहे थे। पिछले एक दिन में नए केस 41 हजार से ज्यादा मिले हैं तो रिकवर होने वाले लोगों की संख्या उससे कम है। 24 घंटे में 39,130 लोग रिकवर हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 4,32,041 है। देश में कोरोना के चलते अब 4,11,989 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते एक दिन में ही इसके चलते 581 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना वायरस का रिकवरी रेट फिलहाल 97.28% है, जो मई में आए दूसरी लहर के पीक के मुकाबले काफी बेहतर है। इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 2.21 फीसदी से कम ही बना हुआ है। लेकिन नए केसों में हुए इजाफे ने डर बढ़ा दिया है।

बता दें कि महाराष्ट्र, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में नए केसों में या तो इजाफा हो रहा है या फिर ठहराव की स्थिति है। लेकिन कमी न आने के चलते केंद्र सरकार चिंतित है। यही नहीं गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को सभी राज्यों को अडवाइजरी भी जारी की गई है कि यदि केस बहुत तेजी से कहीं बढ़ रहे हैं तो फिर उस इलाके में लॉकडाउन लगाने पर भी विचार किया जा सकता है। पिछले तीन दिनों से लगातार नए केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार को आए आंकड़ों में एक दिन में 38,792 नए केस मिले थे। इससे पहले मंगलवार का आंकड़ा 31,443 ही था, जो 118 दिनों में मौतों का सबसे कम आंकड़ा था। इस तरह से देखें तो दो ही दिनों में नए केसों के आंकड़े में करीब 10,000 का इजाफा हुआ है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या अब तक मिले कुल मामलों के 1.39 फीसदी के ही बराबर है, लेकिन यदि केसों में इजाफा जारी रहा और रिकवर होने वाले लोगों की संख्या उसके मुकाबले कम रही तो इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है।