1st Test Ind vs Aus Day 3 Live : पर्थ टेस्ट में निर्णायक होगा तीसरे दिन का खेल

0
30
1st Test Ind vs Aus Day 3 Live : पर्थ टेस्ट में निर्णायक होगा तीसरे दिन का खेल
1st Test Ind vs Aus Day 3 Live : पर्थ टेस्ट में निर्णायक होगा तीसरे दिन का खेल

सलामी बल्लेबाजों के शानदार खेल की बदौलत मजबूत स्थिति में भारत

1st Test Ind vs Aus Day 3 Live (आज समाज), खेल डेस्क : पर्थ टेस्ट के पहले दो दिन में ही खेल प्रेमियों ने टेस्ट क्रिकेट के अद्भुत रोमांच को महसूस कर लिया है। टॉस जीतकर जब भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बैटिंग करने का फैसला लिया तो कुछ हद तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को खुशी महसूस हुई होगी। हरी-भरी और उछाल लेती पिच पर शायद यदि वे टॉस जीत जाते तो गेंदबाजी ही चुनते। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पहले दो सत्र में ही 150 रन पर टीम आॅलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया खेमा खुश था कि भारतीय दौरे की शुरुआत ठीक उसी तरह से हुई है जिस तरह वो चाहते थे। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात्र 104 रन पर समेटकर भारतीय टीम को 46 रन की महत्वपूर्ण लीड दिला दी। जिसके बाद न केवल टीम इंडिया मैच में वापस आई बल्कि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मजबूत स्थिति में भी पहुंच गई।

कप्तान ने कराई वापसी

जब टीम इंडिया 150 पर सिमट गई तो सभी प्रशंसक और यहां तक की टीम का खेमा भी कहीं न कहीं निराश हो गया था। किसी को भी भारतीय टीम से इतने कमजोर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह को शायद अपने ऊपर विश्वास था और टीम की वापसी को लेकर वे आशावान थे। यहीं कारण है की जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को हिलाते हुए 18 ओवर में मात्र 30 रन देकर पांच विकेट लिए और भारत को महत्वपूर्ण लीड दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरी पारी में छा गए भारतीय सलामी बल्लेबाज

पहली पारी में असफल रहे भारतीय सलामी जोड़ी ने दूसरी पारी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत का कोई विकेट नहीं गिरने दिया। यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने मिलकर 172 रन जोड़ लिए है। यशस्वी जहां 90 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं दूसरे छोर पर अनुभवी केएल राहुल 62 रन बनाकर डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia : रवि शास्त्री ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड

ऑस्ट्रेलिया की (प्लेइंग इलेवन)

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

भारत की (प्लेइंग इलेवन)

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : Virat Kohli against Australia : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ने विराट कोहली पर कसा तंज

ये भी पढ़ें : India tour of Australia 2024 : टिम पेन ने साधा गौतम गंभीर पर निशाना, कह दी बड़ी बात