Prayagraj Maha Kumbh : संगम पर आज तीसरा अमृत स्नान शुरू

0
91
Prayagraj Maha Kumbh : संगम पर आज तीसरा अमृत स्नान शुरू
Prayagraj Maha Kumbh : संगम पर आज तीसरा अमृत स्नान शुरू

सुबह चार बजे से शुरू हो चुका है अमृतस्नान, सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी एंव श्री षम्भू पंचायती अटल अखाड़ा ने किया स्नान

Prayagraj Maha Kumbh (आज समाज), प्रयागराज : प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान शुरू हो चुका है। इस स्नान को लेकर साधु-सन्यासियों और अन्य श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। साधु संयासियों के दल भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए संगत की तरफ बढ़ रहे हैं और संगम तट पर डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं। सोमवार तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वरों ने जुलूस का नेतृत्व किया।

आज की शुरुआती व्यवस्था इस तरह रही

मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 के बसन्त पंचमी स्नान के लिए अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान के लिए सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 4 बजे निर्धारित किया गया है। घाट पर इनका आगमन 5 बजे होगा, और स्नान 40 मिनट तक चलेगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान 5.40 बजे होगा और 6.40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे।

आज बहुत पवित्र दिन

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। आज तीसरा ‘अमृत स्नान’ भी है। आज का दिन बहुत पवित्र है। नागा साधु भी बड़ी संख्या में अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम में पहुंचे हैं। अपर मेलाधिकारी विवेक चतुवेर्दी ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ है और भारी संख्या में साधु-संयासी और अन्य श्रद्धालुओं संगम की तरफ बढ़ रहे हैं।

सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध

पिछले दिनों हुई भगदड़ से सबक लेते हुए मेला प्रशासन और प्रदेश सरकार ने आज संगम तट के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों यहां पर तैनात कर दी गई हैं।