The Telegraph Report: दिल्ली के अपोलो अस्पताल पर अवैध तरीके से किडनी की खरीद-फरोख्त करने का आरोप

0
174
The Telegraph Report
दिल्ली के अपोलो अस्पताल पर अवैध तरीके से किडनी की खरीद-फरोख्त करने का आरोप

Aaj Samaj (आज समाज), The Telegraph Report, लंदन: देश की राजधानी दिल्ली में किडनी रैकेट चलाए जाने का मामला सामने आया है और रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी का जाना-माना अस्पताल अपोलो किडनी की इस गैर कानूनी तरीके से खरीद-फरोख्त में संलिप्त है। लंदन के समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ ने यह दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार के गरीब लोगों से किडनी खरीदकर अमीर लोगों में ट्रांसप्लांट की जाती है। अपोलो अस्पताल ने हालांकि ‘द टेलीग्राफ’ के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

  • फर्जी दस्तावेज व फैमिली फोटो बनाए

टेलीग्राफ की रिपोर्ट भ्रामक और निराधार : प्रवक्ता

अपोलो के प्रवक्ता ने कहा है कि अस्पताल कैश-फॉर किडनी रैकेट में बिल्कुल शामिल नहीं है। उन्होंने कहा है कि टेलीग्राफ की रिपोर्ट भ्रामक और पूरी तरह निराधार है।

म्यांमार के एक बिचौलिए ने ‘द टेलीग्राफ’ को बताया

‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में शरीर के अंगों की खरीदारी गैर कानूनी है, लेकिन उसके रिपोर्टर को म्यांमार के एक बिचौलिए ने बताया है कि वहां पर किडनी का धंध एक बड़ा बिजनेस बन चुका है। यह भी दावा किया गया है कि इस अवैध धंधे से मोटी कमाई की जा रही है। भारत के कानून में कहा गया है कि सामान्य परिस्थितियों में किसी अज्ञात व्यक्ति से आॅर्गन नहीं सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कैश-फॉर किडनी रैकेट में शामिल आरोपियों ने अपने काम को अंजाम देने के लिए सबसे पहले फर्जी दस्तावेज और फैमिली फोटोग्राफ तैयार किए ताकि डोनर को मरीज का रिश्तेदार दिखाया जा सके।

पिछले वर्ष सिंतबर में किडनी बेची थी अपनी : म्यांमार शख्स

भारतीय समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘द टेलीग्राफ’ ने दावा किया है कि उसे इस कथित रैकेट के बारे में म्यांमार के एक शख्स ने बताया है। ‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक 58 साल के इस मरीज ने बताया कि उसने पिछले वर्ष सिंतबर में अपनी किडनी बेची थी, जिसकी एवज में उसे 8 मिलियन क्यात (म्यांमार की करेंसी) रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ट्रांसप्लांटेशन दिल्ली के हॉस्पिटल में हुआ था और किडनी देने वाला इसे लेने वाले मरीज के लिए पूरी तरह अनजान व्यक्ति था।

ट्रांसप्लांट प्रक्रिया के सभी सारे कानूनी प्रावधानों का पालन करता है अपोलो : प्रवक्ता

भारतीय अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईएमएलसी) ने मामले में किए गए सवालों के जवाब में कहा कि अस्पताल ट्रांसप्लांट प्रक्रिया को लेकर बने सारे कानूनी प्रावधानों का पालन करने के साथ ही सरकार के दिशानिर्देशों का भी ध्यान रखता है। हालांकि अस्पताल ने अपने म्यांमार आपरेशंस हेड को निलंबित कर दिया है। अंडरकवर रिपोर्टर से कथित बात करने व किडनी ट्रांसप्लांट करने के बारे में बताने को लेकर यह एक्शन लिया गया है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.