युवक पर किए चाकू से कई वार, जब तक अचेत होकर जमीन पर नहीं गिरा युवक तब तक मारता रहा चाकू
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : देश की राजधानी में ऐसी वारदात सामने आई जिससे हर कोई सन्न रह गया। मामूली विवाद के बाद एक किशोर के सिर पर खून इस कद्र सवार हुआ कि उसने युवक पर तेजधार चाकू से इतने वार किए कि युवक अचेत होकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं किशोर ने वहां से भागने की भी कोशिश नहीं की जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से ही पकड़ लिया। मामला मध्य दिल्ली स्थित पुलिस भवन के सामने का है।
लोग बनाते रहे वीडियो, कोई बचाने नहीं आया
बताया जा रहा है कि जब किशोर उक्त अपराध को अंजाम दे रहा था तो वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। दर्जनों लोग अपने मोबाइल से इस वारदात का वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने न तो युवक को बचाने का प्रयास किया और न ही पुलिस को सूचित किया। हालांकि जिस जगह वारदात हुई पुलिस वहां से चंद मीटर की दूरी पर थी लेकिन न तो किशोर को वारदात करने से रोका गया और न ही युवक की जान बच सकी।
इस बात पर हुआ विवाद
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस भवन के सामने एक ढाबे पर बैठने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने युवक की हत्या कर दी। फिलहाल करीब 35 साल के युवक की पहचान नहीं हो पाई। ऐसा लगता है कि वह मजदूरी करता था। वहीं नाबालिग एरिया का लोकल है। उसने सातवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया था। आरोपी ने बीच सड़क पर युवक की हत्या की। वारदात के बाद से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं, कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। तुर्कमान गेट चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से मौत का सिलसिला जारी