Indian Captain Rohit Sharma : दूसरे टेस्ट में जीत को लेकर आश्वस्त थी टीम

0
188
Indian Captain Rohit Sharma : दूसरे टेस्ट में जीत को लेकर आश्वस्त थी टीम
Indian Captain Rohit Sharma : दूसरे टेस्ट में जीत को लेकर आश्वस्त थी टीम

कहा, भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर रहेगा फोकस

Indian Captain Rohit Sharma (आज समाज), खेल डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ने बड़ा बयान दिया है। रोहित ने कहा कि टीम के सभी सदस्य अच्छा खेल रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की जरूरत है। रोहित ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 280 रन से जीत दर्ज करने के बाद जब दूसरे टेस्ट मैच में आधे से ज्यादा समय बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से धुल गया तो हमें कुछ निराशा थी।

हम सभी चाहते थे की सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया जाए। उन्होंने कहा कि जब चौथे दिन मैच शुरू हुआ और हमने बांग्लादेश की टीम को 233 रन पर आलआउट कर दिया तो यही योजना थी कि अब आक्रामक तरीके से खेला जाएगा। हम चाहते थे की मैच का परिणाम निकले और हम जीत के साथ सीरीज अपने नाम करें। इसीलिए हम आक्रामक रूप से खेले और परिणाम हमारे पक्ष में आया।उन्होंने बॉलर्स जसप्रीत बुमराह, आर. अश्विन और जडेजा की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश 107/3 पर था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 233 रन पर समेट दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ करना होगा बेहतर प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने कहा कि हमारा ध्यान अब 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज पर है। जो तीन मैच की होगी। रोहित शर्मा ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम में बहुत ही अच्छे बैटर और गेंदबाज हैं और यह टीम मैदान में अच्छी चुनौती पेश करेगी। हमें उनके खिलाफ एक बार फिर से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा ताकि जीत हासिल की जा सके। रोहित शर्मा ने कहा कि इस सीरीज में बैटर और स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

ये भी पढ़ें : Women T-20 World Cup Live : टी-20 वीमेन वर्ल्ड कप का आज होगा आगाज