राज चौधरी, पठानकोट :
मोहल्ला शंकर नगर में जिला महामारी ऐपीडीमोलोजिस्ट डा. साक्षी के मार्गदर्शन में एक बीस वर्षीय लडकी के डेंगू के लिए पाजिटवि पाए जाने के बाद एक सर्वेक्षण किया गया। टीम ने करीब 40 घरों में रखे बर्तन, फ्रिज की पिछली ट्रे, ड्रम, टूटे बर्तन, पानी की टंकियां, कूलर और पक्षियों के पानी के कंटेनर का भी निरीक्षण किया गया। टीम को डेंगू मरीज के घर और कई अन्य घरों में कूलर, बर्तन, पानी के कंटेनर, ड्रम और टूटे हुए उपकरणों में बड़ी मात्रा में डेंगू के लारवा पाए गए जिसे स्वास्थय विभाग की स्प्रे टीम ने मौके पर ही खत्म कर दिया और स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा ने लोगों को चेतावनी दी कि अगर अभी फिर जहां लारवा मिला तो निगम की टीम के साथ चालान किया जाएगा। स्प्रे टीम ने घर के अंदर और बाहर छिडकाव किया। डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए हर घर को जागरूक होना जरूरी है। यह भी बताया गया कि डेंगू का मच्छर हमेशा दिन में काटता है और इसकी पहचान तेंदुए जैसी धारियों से होती है। इसलिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार है, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा और आंखों के पिछले हिस्से का धस जाना इसके मुख्य लक्षण हैं। अगर किसी को भी इनमें से कोई भी लक्षण है, तो सरकारी अस्पताल में जांच और इलाज नि:शुल्क है। टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक राज अमृत सिंह, राजेश कुमार, राहुल, हरनाम और अन्य शामिल थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.