इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पंजीकृत के बैनर तले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सैकड़ों बुजुर्ग पेंशनर काफी समय से लंबित पड़ी अपनी मांगों के सिलसिले में यूनिवर्सिटी प्रांगण में इकट्ठे हुए। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान एवं जनरल बॉडी के सदस्यों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कुलपति महोदय को सौंपा। गौरतलब है कि पेंशनरों की मांगे काफी समय से लंबित पड़ी है जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई गौर नहीं दिया है।
इन मांगों में मुख्य तौर पर 10 महीने ए डी ए किस्त, ग्रेच्युटी की रकम, कोटेशन की गई रकम, एलटीसी बहाली, सातवां वेतन आयोग लागू करने, मेडिकल बिल को तत्परता से क्लियर करने आदि कई मांगों के बारे में कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा।
कुलपति महोदय ने भी कहा की जल्द मांगे पूरी होगी
पेंशनर एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता मान सिंह ने बताया कि पेंशनरों की काफी लंबे समय से लंबित मांगो को लेकर आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति से एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल मिला है और उनके संज्ञान में ये मामला लाया गया है। वही कुलपति महोदय ने भी जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्हें उम्मीद है कि कुलपति हमारी मांगो को सरकार के समक्ष रखेंगे और हमारी मांगे पूरी करेंगे।