संजीव कुमार, रोहतक :
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज रोहतक में एमए राजनितिक विज्ञान व एमए इतिहास शुरू किए जा रहे है। इसके साथ ही बीए में संगीत, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र विषय भी प्रारम्भ किए जाएंगे। इसके लिए आज मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविधालय से निरिक्षण टीम ने कालेज का दौरा किया। टीम में प्रोफेसर डा. जयवीर धनखड़ डीन एवं हेड आफ डिपार्टमेंट हिस्ट्री, प्रोफेसर डा. रणवीर गुलिया हेड आफ डिपार्टमेंट पालीटिकल साइंस, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. अजमेर सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर राजनितिक विज्ञान डा. ज्योति रहे।
टीम ने कालेज का दौर करते हुए क्लास रूम, पुस्तकालय व कोर्स से सम्बंधित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कालेज प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर डा. धर्मवीर भारद्वाज, एसिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुखदेव शर्मा आदि मौजूद रहे।