अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में युवा पीढ़ी तक पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश पहुंचाने का किया जाएगा काम:शांतनु

0
283
The task of transmitting the teachings of the holy book Gita to the younger generation
The task of transmitting the teachings of the holy book Gita to the younger generation

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

महोत्सव के नोडल अधिकारी विजय दहिया ने की जा रही तैयारियों की वीसी के माध्यम से की समीक्षा, उपायुक्त शांतनु शर्मा को सभी तैयारियां समय रहते पूरी करने के दिए निर्देश, महोत्सव में होंगे भव्य और उच्चस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प और सरस मेले में लगभग 700 स्टॉल करेंगे पर्यटकों को आकर्षित, 48 कोस के तीर्थों पर भी होंगे महोत्सव को लेकर कार्यक्रम।

युवा पीढ़ी तक पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को पहुंचाने का काम

The task of transmitting the teachings of the holy book Gita to the younger generation
The task of transmitting the teachings of the holy book Gita to the younger generation

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में युवा पीढ़ी को साथ जोड़ने के लिए राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इन कार्यक्रमों में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से युवा पीढ़ी तक पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस बार यह महोत्सव 19 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव इस शेड्यूल के अनुसार मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगा। इस महोत्सव को लेकर सभी अधिकारी समय रहते तैयारियां पूरी करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022

उपायुक्त शांतनु शर्मा गत देर सायं लघु सचिवालय के वीसी रूम में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 के नोडल अधिकारी एवं केडीबी के सदस्य सचिव आईएएस अधिकारी विजय दहिया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों की फीडबैक रिपोर्ट ली और अधिकारियों को सभी प्रबंध समय रहते पूरा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने महोत्सव को लेकर गई तैयारियों की रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 के नोडल अधिकारी एवं केडीबी के सदस्य सचिव आईएएस अधिकारी विजय दहिया को प्रस्तुत की।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

वीसी के उपरांत उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने, महोत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने, पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ-साथ ब्रहमसरोवर और शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ कार्यक्रमों के दौरान सडक़ों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना होने देने, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ब्रहमसरोवर के चारों तरफ तथा शहर की मुख्य सडक़ों को दुरुस्त करनेे, पंचायती राज विभाग के एक्सईन को इंजीनियरिंग विंग से संबंधित तमाम कार्य को समय रहते करवाने, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी, शौचालयों तथाा सीवरेज आदि की व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि डीएमसी, सीईओ केडीबी, पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शहर के साथ-साथ ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर का निरीक्षण करेंगे और जो भी कमियां होंगी उनकों दुरुस्त करेंगे। खेल विभाग के अधिकारी 13 नवंबर को होने वाली गीता रन की समय रहते तैयारियां पूरी करेंगे, शिक्षा विभाग के अधिकारी महोत्सव को लेकर स्कूली और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन, वैश्विक गीता पाठ में अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ना, प्रदेश के सभी स्कूलों तक महोत्सव का निमंत्रण पहुंचाना, प्रतियोगिताओं को लेकर एक नया प्रयोग करने लिए कहा है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार की भी समय रहते तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है।

48 कोस के तीर्थों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

उन्होंने कहा कि हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा हरियाणा कला परिषद के साथ-साथ उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के अधिकारी महोत्सव के साथ-साथ 48 कोस के तीर्थों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे और बेहतरीन कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक सरस और क्राफ्ट मेले का आयोजन होगा, 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम सुरेंद्र पाल, केडीबी सीईओ एवं सीटीएम चंद्रकांत कटारिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter Facebook