Jalandhar Crime News : तांत्रिक ने महिला को बेहोश करके किया रेप

0
132
Jalandhar Crime News : तांत्रिक ने महिला को बेहोश करके किया रेप
Jalandhar Crime News : तांत्रिक ने महिला को बेहोश करके किया रेप

पति का इलाज कराने के लिए उक्त तांत्रिक के पास गई थी पीड़िता

सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था तांत्रिक से संपर्क

Jalandhar Crime News  (आज समाज), जालंधर : सोशल मीडिया पर देखे गए विज्ञापन के बाद एक महिला को अपने पति का तांत्रिक से उपचार के लिए संपर्क करना महंगा पड़ गया। उक्त तांत्रिक ने पति के उपचार की आड़ में महिला को बेहोश करके उसके साथ रेप किया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला और उसका पति पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है लेकिन वह अभी फरार है।

यह है मामला

पुलिस को दी शिकायत में जालंधर की महिलाने बताया कि वह अपने पति की बीमारी से काफी ज्यादा परेशान थी। डॉक्टरों से उपचार के बाद भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा था। इसी दौरान उसने सोशल मीडिया पर उक्त तांत्रिक का विज्ञापन देखा जिसमें उसने हर तरह की समस्या का समाधान करने की गारंटी दी हुई थी। महिला ने विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया तो तांत्रिक ने उसे न्यू रसीला नगर स्थित अपने कार्यालय में बुलाया। यहां पर उसने महिला के पति को बाहर बैठा दिया और खुद महिला को अंदर ले गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेते एसडीओ काबू

उसने बताया कि वह महिला से अकेले में कुछ झाड़ फूंक करना चाहता है। इसके बाद अंदर जाते ही उसने महिला को कुछ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई। जब तांत्रिक और महिला काफी देर तक बाहर नहीं आए तो उसके पति ने दरवाजा खटकटाया जिसके बाद उक्त तांत्रिक उसके पति को धक्का देते हुए वहां से भाग गया। जब पति अंदर पहुंचा तो उसने महिला की हालत देखते हुए अंदाजा लगा लिया की तांत्रिक ने गलत काम किया है। वह अपनी पत्नी को होश में लाया और दोनों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। थाना-5 की पुलिस ने बस्ती दानिशमंदा के रहने वाले तांत्रिक सरफराज आलम के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : आर्थिक तंगी के चलते युवक ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : नशे के लिए पैसे नहीं मिले तो युवक ने घर को लगाई आग, पुलिस पर पत्थर बरसाए