पिछले कुछ दिन उत्तर-पश्चिम से आ रही हवाओं ने दिलाई थी गर्मी से राहत, तेज हवा के चलते एक्यूआई में भी आया था सुधार

Delhi Weather Today (आज समाज), नई दिल्ली : मार्च में ही दिल्ली के लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ा है। हालांकि पिछले कुछ दिन से उत्तर पश्चिम से आने वाली तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई थी लेकिन अब कल से एक बार फिर से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अनुमान के अनुसार 1 अप्रैल से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। इसके साथ ही जैसे-जैसे अप्रैल आगे बढ़ेगा तापमान में भी वृद्धि दिखाई देगी। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार दिल्ली सहित लगभग पूरे उत्तर भारत के लोगों को गर्मी के लंबे सीजन के लिए तैयार रहना होगा।

वायु प्रदूषण में आई कमी, एक्यूआई 138 दर्ज

राजधानी में हवा की गति तेज होने व दिशा बदलने से वायु प्रदूषण मध्यम श्रेणी में बरकरार है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 138 दर्ज किया गया। इसमें शनिवार की तुलना में 15 सूचकांक की कमी आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि बुधवार तक एक्यूआई मध्यम श्रेणी में बरकरार रहेगा। ऐसे में लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।

सर्दियों में सामान्य से कम बारिश भी है गर्मी की वजह

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार सर्दियों के मौसम में जहां सामान्य से काफी ज्यादा कम बारिश हुई है वहीं सर्दी के दिन भी पिछले वर्षों की तुलना में कम रहे हैं। यही वजह है कि 20 जनवरी के बाद से ही दिल्ली में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है। जनवरी, फरवरी और उसके बाद मार्च में भी गर्मी ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ा है।

औसत से दोगुने होंगे इस बार गर्मी के दिन

वर्तमान में चल रहे हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है कि इस साल गर्मी के दिन औसत से लगभग दोगुने होंगे। सामान्य तौर पर जहां हर साल गर्मी के दिन 5-6 रहते हैं वहीं इस साल यह 10-12 रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पति की सच्चाई जानना अंजलि के लिए घातक साबित हुआ

ये भी पढ़ें : Delhi Road Accident : पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, दो घायल