अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

0
334
The summer Season Is Increasing In The State
The summer Season Is Increasing In The State

आज समाज डिजिटल, Chandigarh News : प्रदेश में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। एक दिन बादल देखकर लोगों को सुधार की उम्मीद हो जाती है। इस उम्मीद पर अगले दिन सूर्य की किरणें पानी फेर देती हैं। यदि मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर विश्वास करें तो 4 जून के लिए येलो अलर्ट जारी है।

ये भी पढ़ें : भगवंत मान पहुंचे गांव मूसा, बंधाया ढांढस, विधायक का विरोध

6 जून तक इलाके शुष्क, 3 डिग्री बढ़ेगा पारा

आईएमडी के पूर्वानुमान पर नजर दौड़ाएं तो दक्षिण और दक्षिण पूर्वी हरियाणा और पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा में दो दिन यानी आज और कल गर्म हवाएं चलेंगी। यदि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सच मानें तो इस कारण दिन के समय झुलसाने वाली गर्मी होगी और तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो जाएगी। छह जून तक हरियाणा के अन्य इलाके भी शुष्क बने रहेंगे।

महेंद्रगढ़ से लेकर चरखी दादरी तक गर्मी

आईएमडी की ओर के पूर्वानुमान के अनुसार 6 जून तक हरियाणा के सभी इलाकों मौसम खुला रहेगा और सूरज की तपिश देखने को मिलेगी। इस कारण दिन के तापमान में भी वृद्धि दिखाई देगी। तीन और चार जून को हरियाणा के महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, हिसार, जिंद, भिवानी और चरखी दादरी में तेज गर्म हवाएं चलेंगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटो में हरियाणा के अधिकांश हिस्सों के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है।

5 और 6 जून को गर्मी दिखाएगी तेवर

आईएमडी के अनुसार पांच और छह जून को भी मौसम में शुष्कता ही बनी रहेगी। इस कारण सभी इलाकों में पहले से अधिक गर्माहट महसूस होगी, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी। बता दें गुरुवार को भी राज्य में पारा बढ़ा हुआ दिखाई दिया था और कई इलाकों में यह 45 डिग्री के करीब पहुंच गया था। गुरुवार को सोनीपत जिला सबसे गर्म रहा। जिले के जगदीशपुर में तापमान 45।8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सिरसा में 45।3, हिसार में 45, महेंद्रगढ़ में 44।7, अंबाला में 44।7 और रोहतक में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : दिन में डायलिसिस रात को निकलती थी किडनी, जब दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट तब जागा सोनीपत

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

Connect With Us: Twitter Facebook