प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि उन्होंने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा से सांसद रतनलाल कटारिया से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की उनके साथ विधानसभा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता व गेल डायरेक्टर बंतो कटारिया भी मौजूद रही। इसके उपरांत वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट के मंत्रीमंडल में नए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले और उन्हें उनके नए दायित्व के लिए बधाई दी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसके बाद केन्द्रीय मंत्री व फरीदाबाद लोकसभा से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर से उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर मुलाकत की व उन्हे नए दायित्व की बधाई दी।
केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का स्वागत किया व मंत्री कंवरपाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही है। पूरे देश में मोदी सरकार ने जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण से निपटने में सफलता पाई है। वह उदाहरण पूरे विश्व में प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन का निर्माण भारत देश में हो रहा है और भारत देश के 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जा रही है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व बधाई देते हैं।