Managerial Department Of PKG द्वारा छात्रों को मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में इंडस्ट्रियल विजिट करवाया गया

0
141
Managerial Department Of PKG
Aaj Samaj (आज समाज),Managerial Department Of PKG,पानीपत : पीकेजी के प्रबंधन विभाग के संकाय ने अपने बीबीए और एमबीए छात्रों के लिए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, पानीपत में एक औद्योगिक दौरे का आयोजन किया। विभाग अध्यक्ष डॉ अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रैक्टिकल नॉलेज की यह अनिवार्य शर्त है कि शेयर ट्रेडिंग की सभी सामग्री को उद्योगों के साथ सहयोग और लिंक किया जाना चाहिए, ताकि छात्र व्यावहारिक ज्ञान सीखने में अधिक सक्षम हो सके जो इन दिनों आवश्यक है। इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रबंधन विभाग ने इस सेवा उद्योग में एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष गर्ग ने विद्यार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके सभी प्रश्नों के उत्तर दिये। एचआर विभाग से विशाल पांडे ने शेयर ट्रेडिंग के संबंध में 2 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। समस्त इंडस्ट्रियल विजिट को कंपनी के इशू जैन एवं पीकेजी के होनहार अध्यापकों गुरमीत कौर एवं साहिल  के द्वारा को-ऑर्डिनेट किया गया। छात्र इस यात्रा के लिए बहुत उत्साहित थे और उन्होंने अपने करियर और शेयर ट्रेडिंग कंपनी के प्रबंधन से संबंधित कई प्रश्न पूछे। कॉलेज के अध्यक्ष  गौरव जैन एवं कॉलेज के निदेशक डॉ राजेश गार्गी ने सभी छात्रों और शिक्षकों की उनके सीखने और अनुभव के लिए सराहना की।