पुलिस ने एमबीबीएस छात्रों को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में जाने से रोका

0
273
The students raised slogans
The students raised slogans

इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा में प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं सरकार द्वारा बॉन्ड पॉलिसी लागू करने के विरोध में पिछले लगभग 29 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यार्थी अपनी कक्षाएं तक नहीं लगा रहे हैं। जिसे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

छात्रों ने लगाए जमकर नारे

The students raised slogans
The students raised slogans

आज करनाल की जाट धर्मशाला में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जब कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करने पहुंचे तो इसकी सूचना पाकर धरने पर बैठे एमबीबीएस के छात्र उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करने के लिए जाट धर्मशाला की ओर रवाना हुए तो जिला पुलिस ने उन्हें सेक्टर 12 के चौक पर रोका ओर छात्रों को पुलिस की गाड़ी में बिठा कर सभा स्थल तक जाने के लिए रास्ते में ही रोक लिया गया और जैसे ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सभा स्थल से रवाना हुए तो तुरंत प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस की गाड़ी से सभा स्थल पर छोड़ दिया गया इसके बाद मौके पर पहुंचे सैकड़ों एमबीबीएस प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार तथा जिला पुलिस प्रशासन पर जबरन रोकने को लेकर जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया।

The students raised slogans
The students raised slogans

एमबीबीएस छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें धोखा देते हुए यह कहकर रोक लिया कि कार्यक्रम के बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए ले जाया जाएगा लेकिन जब उपमुख्यमंत्री सभा स्थल से रवाना हो गए तब उन्हें सभा स्थल पर छोड़ दिया गया। गुस्साए एमबीबीएस छात्रों ने पुलिस प्रशासन तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार विरोधी नारे लगाए।

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम