The storm slowed down, winds at a speed of 120 km, uprooted trees and pillars in Raigad: तूफान निसर्ग धीमा पड़ा, 120 किलो मीटर की रफ्तार सेचली हवाए, रायगढ़ में उखड़े पेड़-खंभे,अलीबाग में एक की मौत

0
328

महाराष्ट्र। सुबह से ही चक्रवात निसर्ग के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्रऔर गुजरात मे हाई अलर्ट जारी किया गया था। निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों सेटकराया और जिसके कारण दोपहर के बाद 120 से 140 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रहीं थीं। हवाओं केसाथ लगातार भारी बारिश हो रही थी। वर्ली-सी लिंक को बंद कर दिया गया है। रायगढ़ में चक्रवात निसर्गने भारी तबाही मचाई है। सूचना है रायगढ़ मे कई स्थानों पर तेज हवाओं केकारण पेड़और खंबे भी अपनी जगह से उखड़ गए। कई स्थानों मकान की छते उड़ गई। कई स्थानों पर टीन भी उड़ती देखी गई। कुछ जगहों से निसर्ग तूफान के चलते बिजली गुल हो गई है। रायगढ़ की जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि चक्रवात से रायगढ़ से 87 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन का दिवे आगर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कलेक्टर ने कहा, ”तेज हवाओं से श्रीवर्धन और अलीबाग में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 13,541 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा, ”हमने (रायगढ़ में) तटीय क्षेत्र के पास के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले 62 गांवों की पहचान की है और वहां अतिरिक्त एहतियात बरत रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की वे अपनी सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार सुबह तक घरों के भीतर ही रहें। एक 58 वर्षीय व्यक्ति की अलीबाग के उमते गांव में बिजली का खंभा गरने से मौत हो गई।