गुरुवार को रही थी जबरदस्त तेजी
Stock Market Update (आज समाज), मुंबई : गुरुवार की तेजी के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्ती छाई रही। शेयर बाजार में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों के सभी शेयर फ्लैट रहे और उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स में मात्र 7.51 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन को सेंसेक्स 74,332.58 बंद हुआ। वहीं निफ्टी 7.80 मामूली बढ़त के साथ 22,552.50 स्तर पर पहुंच गया।
बुधवार व गुरुवार को रही थी जबरदस्त तेजी
इससे पहले बुधवार और गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर रहा और गुरुवार को सेंसेक्स 609.86 अंक उछलकर 74,340.09 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 207.40 अंक चढ़कर 22,544.70 के स्तर पर पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 87.12 (अनंतिम) पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूत खरीदारी से भारतीय बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स करीब 610 अंक की बढ़त के साथ 74,000 अंक के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी भी लगातार दूसरे दिन 22,500 अंक से ऊपर बंद हुआ।
गुरुवार को भी शुरुआती गिरावट के बाद संभला था बाजार
शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83 प्रतिशत उछलकर 74,340.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 660.57 अंक या 0.89 प्रतिशत बढ़कर 74,390.80 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 22,544.70 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान 50 शेयरों वाला यह सूचकांक 219.15 अंक या 0.98 प्रतिशत चढ़कर 22,556.45 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।