सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दिखी मजबूती

Share Market Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले सप्ताह के विपरीत इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार लगातार ऊंचाई की तरफ अग्रसर है। पिछले सप्ताह जहां भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही थी और शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं इस सप्ताह पहले दिन से ही शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखी गई। गुरुवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही और सेंसेक्स 899 अंक की बढ़त के साथ 76, 348 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 283 अंक की तेजी देखी गई और दिन का कारोबार समय समाप्त होने पर यह 23,190 अंक पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी आॅटो और आईटी के शेयरों में दिखाई दी।

तेजी के पीछे विशेषज्ञ यह मान रहे वजह

बाजार मे इस तेजी के पीछे शेयर बाजार के माहिरों का मानना है कि अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी है। उनका कहना है कि पिछले सप्ताह ट्रंप की घोषणा के बाद डाओ जोंस में गिरावट देखी गई थी जिसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ा था। विश्व के कई मुख्य बाजारों में उस समय गिरावट देखी गई थी। इसके विपरीत 19 मार्च को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखी गई और यह .92 प्रतिशत चढ़कर 41, 964 पर बंद हुआ। इसका असर अन्य शेयर बाजारों पर भी पड़ा और भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखी गई।

कल इस स्तर पर बंद हुआ था शेयर बाजार

बुधवार को बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 147.79 की बढ़त के साथ कुल 75449 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी अपने कल के स्तर से 73 प्वाइंट ऊपर 22907 पर बंद हुआ था। इस तेजी का असर बीएसई मिड कैप व बीएसई स्मॉल कैप में भी दिखाई दिया। बुधवार को कारोबारी दिन के अंत में बीएसई मिड कैप 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 917 अंक चढ़कर 41107 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल कैप में भी 978 अंक की तेजी देखी गई। यह 46009.89 अंक पर बंद हुआ।

सोमवार व मंगलवार को भी रही थी तेजी

पिछला सप्ताह लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद इस सप्ताह के शुरूआती दो दिन में ही भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त मजबूती हासिल की है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह से ही बाजार में मजबूती दिखाई दी। पूरा दिन शेयर बाजार में खूब खरीदारी रही और सभी तरफ रौनक छाई रही। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के कारण मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 900 अंक से अधिक उछलकर 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

पिछले दिन की तेजी को जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार सुबह के कारोबार में 901.43 अंक उछलकर 75,071.38 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 265.9 अंक बढ़कर 22,774.65 अंक पर पर कारोबार करता दिखा। दिन के अंत में सेंसेक्स कल के मुकाबले 1131.31 अंक तेजी के साथ 75,301.26 अंक के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 325.55 अंक की मजबूती के साथ 22,384.30 अंक पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : Business News Update : टैरिफ वार की आहट में भारत की खास उपलब्धि

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव