सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर कर रहे कारोबार
Share Market Live (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बाद और कारोबारी सप्ताह के पहले दो दिन स्पाट बंद हुए शेयर बाजार ने बुधवार को सकारात्मक शुरुआत की। घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। शेयर बाजार सूचकांकों ने कारोबार सत्र की शुरूआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन दलाल स्ट्रीट पर उतार-चढ़ाव की वजह से इसमें उठापटक देखी गई।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 102.66 अंक बढ़कर 74,204.98 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 23.60 अंक बढ़कर 22,521.50 अंक पर आ गया। लेकिन इसके बाद जल्दी ही बाजार ने बढ़त गवां दी। एक बार फिर से बिकवाली ने जोर पकड़ा और शेयर बाजार लाल निशान पर पहुंच गया। सुबह 11.15 मिनट पर सेंसेक्स 230 अंक की गिरावट के साथ 73873 जबकि निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 22415.95 पर बिजनेस कर रहा था।
आज के टॉप गेनर शेयर
सेंसेक्स में कमजोरी के बाद बुधवार को जिन शेयरों में मजबूती देखी गई उनमें इंडसंड बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक व पावर ग्रिड प्रमुख हैं।
आज के टॉप लूजर शेयर
आज जिन शेयरों में कमजोरी देखी गई है उनमें से प्रमुख हैं टाइटन, आईसीआईसी बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट और इनफोसिस प्रमुख हैं।
कल इंडसइंड बैंक के शेयर 27 प्रतिशत तक गिरा
बीते कल सेंसेक्स 12.85 (0.01%) अंकों की गिरावट के साथ 74,102.32 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 37.61 (0.17%) अंक चढ़कर 22,497.90 के स्तर पर हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक के शेयर 27 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इंफोसिस के शेयर भी दो फीसदी तक टूट गए थे।
ये भी पढ़ें : Real Estate Business : रियल एस्टेट कारोबारियों की पसंद बने छोटे शहर
ये भी पढ़ें : Pulses Shortage : दाल सकंट से उभरने के लिए सरकार ने बनाया प्लान