The stock market lost 134 points, the Nifty closed at 11,504: शेयर बाजार 134 अंक टूटा, निफ्टी 11,504 पर बंद

0
310

नई दिल्ली। आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन था जो बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार आज 134 अंक गिरकर 38,846 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंकों के नुकसान के साथ 11,505 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 289 अंक गिरकर 22,031 पर बंद हुआ है। बता दें सुबह शेयर बाजार की शुरूआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 220 अंकों की तेजी के साथ 39,200.42 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 11,584.10 पर खुला। शुरूआती कारोबार में निफ्टी बैंक से लेकर रियलिटी तक सभी सेक्टर हरे निशान पर खुले। निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो डॉक्टर रेड्डी टॉप पर रहा। आज इस फार्मा कंपनी के शेयर 9.92 फीसद की उछाल के साथबंद हुए। वहीं सिप्ला के शेयर 7.11 फीसद उछले। इनके अलावा अडानी पोर्ट्स, भारतती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे। टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, श्रीसीमेंट, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक और मारुति के स्टॉक्स रहे।