सुबह अच्छी तेजी के बाद दोपहर 12 बजे शेयर बाजार में गिरावट जारी

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस न्यूज : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन आज सुबह शेयर बाजार तेजी से साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले और शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा एक बार फिर से शेयर बाजार पर दवाब दिखा और यह लाल निशान में चला गया। दोपहर 12 बजे सेंसेक्स करीब 110 अंक की गिरावट के साथ 73,919 जबकि निफ्टी 62 अंक की गिरावट के साथ 22,408 अंक पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में आज अच्छी मजबूती की उम्मीद थी

शेयर बाजार आने वाले तीन दिन बंद रहेगा। कल होली के चलते मार्केट बंद रहेगी जबकि शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। गुरुवार को अंतिम कारोबारी दिन होने के कारण और होली से पहले बाजार में अच्छी खरीदारी की उम्मीद थी। विशेषज्ञों का मानना था कि बाजार में मजबूती दिखाई देगी लेकिन फिलहाल अभी तक बाजार बिकवाली के दवाब में है और लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को भी सकारात्मक शुरुआत के बाद गिरे थे बाजार

अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बाद और कारोबारी सप्ताह के पहले दो दिन स्पाट बंद हुए शेयर बाजार ने बुधवार को सकारात्मक शुरूआत की। घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। शेयर बाजार सूचकांकों ने कारोबार सत्र की शुरूआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन दलाल स्ट्रीट पर उतार-चढ़ाव की वजह से इसमें उठापटक देखी गई।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 102.66 अंक बढ़कर 74,204.98 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 23.60 अंक बढ़कर 22,521.50 अंक पर आ गया। लेकिन इसके बाद जल्दी ही बाजार ने बढ़त गवां दी। एक बार फिर से बिकवाली ने जोर पकड़ा और शेयर बाजार लाल निशान पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : Delhi News : आप ने विस अध्यक्ष पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जीवन के लिए घातक है पंजाब के 12 जिलों का पानी